मंगलवार, 27 मई 2008

करह धाम में साढ़े सोलह लाख रूपये से बनेगा सी.सी. रोड़

करह धाम में साढ़े सोलह लाख रूपये से बनेगा सी.सी. रोड़

मुरैना 26 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र.के अंतर्गत मुरैना जनपद की ग्राम पंचायत धनेला के करह धाम में रसोई भंडार के पीछे सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 16 लाख 48 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है । स्वीकृत राशि में से 8 लाख 24 हजार रूपये की राशि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से तथा शेष 8 लाख 24 हजार रूपये की राशि गोकुल ग्राम अधोसंरचना मद से संयोजित की गई है । कार्य की क्रियान्वयन एजेंन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रहेगी ।

       स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात ही प्रारंभ कराया जायेगा । कार्य में ठेकेदारों और विचौलियों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा तथा मजदूरों द्वारा किये जा सकने वाले कार्य में मशीनों का उपयोग वर्जित रहेगा । निर्माण स्थल पर कार्य की जानकारी सूचना फलक पर प्रदर्शित करनी होगी । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :