पल्स पोलियो अभियान 10 फरवरी को नैनिहालों को पिलाई जायेगी जिन्दगी की दो बूंद
मुरैना 5 फरवरी 2008 // राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 10 फरवरी को पल्स पोलियो बूथ पर जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी । इसके लिए जिले में कुल 2126 बूथ बनाये गये है तथा 264 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है । इसके अतिरिक्त जिले में 35 मोबाइल टीम 132 ट्रांजिट टीम और 173 सी टीम बनाई गई है ।
अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जगह बैक्सीन एवं आवश्यक सामग्री भेज दी गयी है । अभियान में लगाये गये कर्मचारियों एवं सुपरवाईजरों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे ने जिला स्तर से डा. एम.सी. मंगल जिला मलेरिया अधिकारी नूरावाद, डा. मनीष शर्मा, डी.टी.ओ. पोरसा, डा. पवन पाठक , आई.एम.एन.सी.आई कोडिंनेटर पहाडगढ़, श्रीमती शारदा सिंह, डी.पी.एच.ओ. शहरी मुरैना डा. डी.के सोनी आरसीएच नोडल ऑफीसर, अम्बाह एवं खडियाहार श्रीमती शिखा सहाय, आई.ई.ई.सी. कन्सलटेंट, शहरी मुरैना, अशीष पुरोहित सबलगढ़, अनूप सिंघल , डाटा मैनेजर, कैलारस / जौरा चन्द्रभान सिंह तोमर प्रशासकीय सहा. कैलारस / जौरा को इन्टरनल मॉनीटर नियुक्त किया है ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समस्त जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे सभी बच्चों को 10 फरवरी को पल्स पोलियो की दवा पोलियो बूथ पर अवश्य पिलावें एवं देश के भविष्य को विकलांग होने से बचायें । उन्होंने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें । इस कार्य में लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी, तथा संबंधित के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें