गुरुवार, 7 फ़रवरी 2008

बस से युवक गिरा, ट्रेक्‍टर ने बालिका कुचली मरणासन्‍न हालत में किशोर ग्‍वालियर रैफर, बालिका भी अस्‍पताल में

बस से युवक गिरा, ट्रेक्‍टर ने बालिका कुचली

मरणासन्‍न हालत में किशोर ग्‍वालियर रैफर, बालिका भी अस्‍पताल में

अतर सिंह डण्‍डोतिया (तहसील संवाददाता)

मुरेना 7 फरवरी । आज शहर में हुये दो हादसों में एक बस से एक किशोर गिर कर घायल हुआ और एक ट्रेक्‍टर ने एक छात्रा को कुचल दिया ।

सपा नेता साहब सिंह गुर्जर का पुत्र ग्‍यान सिंह गुर्जर उम्र 17 वर्ष निवासी जींगनी एक बस से मुरैना से जींगनी जा रहा था वह बस के गेट पर लटका हुआ था तभी अम्‍बाह रोड पर बीच में खड़े बिजली के खम्‍भे से टकरा कर बस से गिर गया । और मरणासन्‍न हालत में उसे मुरैना से ग्‍वालियर चिकित्‍सार्थ रैफर कर दिया गया ।

दूसरी घटना सुबह 10:30 बजे कोर्ट तिराहा के सामने डॉ. के.के.सिंह के पास हुयी, जहॉं बालिका रजनी प्रजापति पुत्री चन्‍द्रभान प्रजापति, ऋषिगालव महाविद्यालय से प्रेक्‍टीकल देकर बाजार की तरफ साइकिल पर आ रही थी । तभी अनियंत्रित रूप से आ रहे ट्रेक्‍टर क्रमांक एम.पी.06-0635 द्वारा बालिका को पीछे से टक्‍कर मार दी अच्‍ची की साइकिल पूरी तरह से टूट गयी और ट्रेक्‍टर का पिछला पहिया बालिका के ऊपर से गुजर गया, और वह घायल होकर उसकी पसली में फ्रेंक्‍चर आ गया । बालिका जिला चिकित्‍सालय में भर्ती है । पुलिस ने ट्रेक्‍टर जप्‍त कर लिया है ।    

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :