पीड़ित परिवारों को एक लाख रूपये की सहायता
मुरैना 6 फरवरी 2008/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत दो पीड़ित परिवारों को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना की अनुशंसा के आधार पर ग्राम बलुआपुरा में गत 13 अगस्त 06 को आकासीय बिजली के गिरने से मृत सुरेश जाटव की पत्नी श्रीमती सोनाबाई को 50 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता मंजूरकी गई है ।
इसी प्रकार तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बाह की अनुशंसाके आधार पर ग्राम अभिल्हेड़ा मजरा चंद्रहंश का पुरा में गत 17 नवम्बर07 को सर्पदंश के कारण मृत मुनीश उर्फ मुनेश सिंह की पत्नी श्रीमती गुड्डी को 50 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।
स्वीकृत राशि का हितग्राहियों को वितरण करने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिए गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें