एक हजार महिला और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
मुरैना 1 फरवरी 2008// प्रोजेक्ट मुस्कान के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अम्बाह में गत दिवस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में 510 महिलाओं, 446 बच्चों और 48 गम्भीर कुपोषित बच्चे कुल 1004 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के अनुसार इस शिविर में मेडीकल ऑफीसर अम्बाह डा. डी.एस.यादव, , तथा डा.ए.डी.शर्मा, डा. पी.पी.शर्मा, डा.अतुल यादव, बी.एम.ओ. डा. कारखुर और जिला चिकित्सालय से उपस्थित डा. जीसी सक्सैना एवं नेत्र विशेषज्ञ डा.एम.एल. गुप्ता द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया । शिविर में लगभग 42 ग्रामों के महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लाया गया । इसके साथ ही 11 वें बाल संजीवनी अभियान में चिन्हित 48 गंभीर कुपोषित बच्चों का शिशु रोग विशेषज्ञ डा. ए.डी.शर्मा द्वारा उपचार किया गया । एसडीएम अम्बाह श्री भदौरिया नेभी शिविर का अवलोकन किया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें