रविवार, 3 फ़रवरी 2008

अपराधी चिंटू रा.सु.अ. के तहत निरूध्द

अपराधी चिंटू रा.सु.अ. के तहत निरूध्द

मुरैना 2 फरवरी 2008 // जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी ने अपराधी चिंटू उर्फ भगवान सिंह पुत्र भीम सिंह तोमर निवासी कोथर खुर्द हाल निवासी धनेटा रोड पोरसा मुरैना को राष्ट्रीय सुरक्षा आधिनियम 1980 के तहत निरूध्द कर केन्द्रीय जैल ग्वालियर भेजने के आदेश दिए है । यह आदेश पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर सार्वजनिक सुरक्षा के दृष्टिगत जारी किये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :