हाईवे पर लुटे सवार, गाड़ी को ताला लगा चाबी भी साथ ले गये - मामला दर्ज
अतर सिंह डण्डोतिया (तहसील संवाददाता)
मुरैना । कल आगरा बम्बई हाई वे पर दो मोटर साइकिल सवारों वरूण कुमार उपाध्याय और सन्तोष कुमार उपाध्याय को लगभग 6 लुटेरों ने लूट लिया ।
परसों शाम को लगभग 6:30 बजे ये लोग मोटर साइकिल पर सवार होकर धौलपुर से मुरैना आ रहे थे तभी बाबा देवपुरी और पिपरई गॉंव के बीच करीब 7 बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार 6 लोगों ने उन्हें घेर लिया और पेट्रोल मांगने के बहाने रोक कर कट्टा अड़ा कर 4000 रूपये लूट लिये, साथ ही उनकी मोटर साइकिल में ताला लगा कर चाबी साथ लेकर भाग गये । सरायछोला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें