सोमवार, 4 फ़रवरी 2008

पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

मुरैना 1 फरवरी 2008 // पेयजल समस्या से संबंधित शिकायतें प्राप्त करने हेतु लोक स्वास्थ्ययांत्रिकी विभाग खंड कार्यालय मुरैनामें कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है इस कन्ट्रोल रूममें दूरभाष क्रमांक 233393 पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है कन्ट्रोल रूम के प्रभारी सहायक मानचित्रकार श्री शिवचरन लाल शर्मा रहेंगे।

       कन्ट्रोल रूम में प्रात: 10.30बजे से सांय 5.30बजे तक सहायक मानचित्रकार श्री शिवचरन लाल शर्मा, सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक समय पालक श्री राजेन्द्र सिंह यादव, दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक समय पालक श्री विनोद कुमार बादल डयूटी करेंगे । अवकाश के दिनों में सोमवार एवंबुधवारको भृत्य श्री बिजयसिंह तथामंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार,शनिवार और रविवार को भृत्य श्री देवेन्द्र शिरोमणि प्रात: 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक उपस्थित रहेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :