पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित
मुरैना 1 फरवरी 2008 // पेयजल समस्या से संबंधित शिकायतें प्राप्त करने हेतु लोक स्वास्थ्ययांत्रिकी विभाग खंड कार्यालय मुरैनामें कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है । इस कन्ट्रोल रूममें दूरभाष क्रमांक 233393 पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है । कन्ट्रोल रूम के प्रभारी सहायक मानचित्रकार श्री शिवचरन लाल शर्मा रहेंगे।
कन्ट्रोल रूम में प्रात: 10.30बजे से सांय 5.30बजे तक सहायक मानचित्रकार श्री शिवचरन लाल शर्मा, सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक समय पालक श्री राजेन्द्र सिंह यादव, दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक समय पालक श्री विनोद कुमार बादल डयूटी करेंगे । अवकाश के दिनों में सोमवार एवंबुधवारको भृत्य श्री बिजयसिंह तथामंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार,शनिवार और रविवार को भृत्य श्री देवेन्द्र शिरोमणि प्रात: 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक उपस्थित रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें