शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2008

स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर शुरू

स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर शुरू

 

मुरैना 7 फरवरी 2008 // ''स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा'' के मूलभूत बिचार के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का दस दिवसीय विशेष संयुक्त शिविर स्थानीय ग्राम पंचायत बडोखर के हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ किया गया ।

       शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि एनएसएस के जिला संगठक डा. सी.एल. गुप्ता, अध्यक्षता महंत श्री रमेश गुरूजी ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित थे। इस अवसर पर दोनो इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.एस. भदौरिया तथा डा. विष्णु कुमार अग्रवाल ने क्रमश: शिविर के दैनिक क्रिया कलापों तथा शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । अधिकारी द्वय ने बताया कि शिविर में 70 नियमित छात्र तथा 10 स्थानीय छात्र भाग ले रहे हैं । छात्रों के विभिन्न दल '' शिवाजी दल ' महाराणा प्रताप दल  आदि नामों से बनाये गये है । उन्होंने बताया कि शासन द्वारा शिविर का केन्द्रीय विषय स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा रखा गया है । छात्रों के दल आस-पास के इलाके में भ्रमण कर सामाजिक कार्य करेंगे । साथ 'गांव की बेटी' तथा 'प्रतिभा किरण' योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रेरणा परक की भूमिका भी निभायेंगे । कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र रामकुमार सिंह सिकरवार ने किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :