जल संरचनाओं की नीति निर्धारण हेतु समिति गठित
मुरैना 1 फरवरी 2008 // राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश के अन्तर्गत नदी- नालों पर श्रंखलावध्द जल संरचनाओं के निर्माण की आयोजना एवं क्रियान्वयन के लिए नीतियां एवं कार्यक्रम निर्धारित करने के लिए कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है । समिति के संयोजक कार्यपालन यंत्रीजल संसाधन संभाग मुरैना रहेंगे तथा सदस्य के रूप में वन मण्डलाधिकारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जौरा और सबलगढ़, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, कार्यपालन यंत्री लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संचालक कृषि और सहायक भू- जल विद को शामिल किया गया है । यह समिति स्टापडेम की ऊंचाईऔर जल भण्डारण क्षमता आदि पर बिचार करेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें