सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
पंचायतों को 3585 क्विंटल गेहूं आवंटित
मुरैना 5 फरवरी 2008 // सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले को प्राप्त 7170 क्विंटल गेंहूं में से 50 प्रतिशत अर्थात 3585 क्विंटल गेहूं जन संख्या के आधार पर चिन्हिांकित कर ग्राम पंचायतों को आवंटित किया गया है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पोरसा को 53 ग्राम पंचायतों के लिए 493 क्विंटल 90 किलो, अम्बाह को 55 ग्राम पंचायतों के लिए 464 क्विंटल 81 किलो, मुरैना को 116 ग्राम पंचायतों के लिए 879 क्विंटल 95 किलो, जौरा को 71 ग्राम पंचायतों के लिए 485 क्विंटल 97 किलो, पहाडगढ़ को 64 ग्राम पंचायतों के लिए 377 क्विंटल 39 किलो, कैलारस को 65 ग्राम पंचायतों के लिए 369 क्विंटल 91 किलो तथा सबलगढ़ को 65 ग्राम पंचायतों के लिए 422 क्विंटल 07 किलो गेहूं का आवंटन सौंपा गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें