प्रत्येक विकास खंड में लगेंगे उद्यान मेले
मुरैना 5 फरवरी 2008 // उद्यानकी विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए मुरैना जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में उद्यान मेला व प्रदर्शनी लगाई जायेगी ।
सहायक संचालक उद्यान के अनुसार 8 फरवरी को सबलगढ़ के शासकीय निकुंज बक्सपुर में, 11 फरवरी को पहाडगढ़ के शासकीय नवीन रोपणी गैपरा में , 14 फरवरी को जौरा की शासकीय पौध शाला में, 19 फरवरी को मुरैना की शासकीय पौधशाला में , 26 फरवरी को कैलारस की शासकीय नवीन रोपणी निरारा में, 27 फरवरी को पोरसा के शासकीय निकुंज सेंथराअहीर में तथा 3 मार्च को अम्बाह में उद्यान मेला आयोजित किये जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें