गुरुवार, 7 फ़रवरी 2008

परमिट बनाने के लिए बानमोर में शिविर 8 फरवरी को

परमिट बनाने के लिए बानमोर में शिविर 8 फरवरी को

मुरैना 6 फरवरी 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार बानमोर में 8 फरवरी को बस और जीप के अस्थाई परमिट बनाने के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा ।

       क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह के अनुसार बानमोर में 8 फरवरी को प्रात: 10 बजे आयोजित इस शिविर में बस-जीप आदि के अस्थाई परमिट बनाये जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :