बुधवार, 6 फ़रवरी 2008

राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आज से

राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आज से

मुरैना 5 फरवरी 2008 // शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं 2 का संयुक्त दस दिवसीय शिविर ग्राम महाराजपुर (नवीन महाविद्यालय परिसर) में 6 फरवरी से 15 फरवरी तक स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा थीम पर आयोजित किया जा रहा है । इसका संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आरएस भदौरिया एवं डा. वीके अग्रवाल द्वारा किया जावेगा । इस शिविर में लगभग 80 स्वयं सेवकों द्वारा भाग लेने की संभावना है ।

       प्राचार्य शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, मुरैना के अनुसार इस शिविर में नियमित कार्यक्रम के अतिरिक्त वनस्पति उद्यान, वृक्षा रोपण के लिए गड्डे खोदने का कार्य, स्वच्छता एवं खेल कूद परिसर का विकास, भ्रमण शील जनजाति (लोहार) के परिवारों के लिए कल्याण और स्वास्थ्य संबंधी अभियान के माध्यम से कुपोषण से रोकथाम के प्रयास किये जावेंगे । इसके साथ ही एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के उपायों से ग्रामीणों को परिचित कराया जावेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :