शनिवार, 9 फ़रवरी 2008

सूखा राहत कार्यों के लिए सबा पांच लाख रूपये मंजूर

सूखा राहत कार्यों के लिए सबा पांच लाख रूपये मंजूर

मुरैना 8 फरवरी 2008// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सूखा प्रभावित तहसील मुरैना की ग्राम पंचायत गौशपुर में मिट्टी बजरी रोड निर्माण राहत कार्य के लिए सबा पांच लाख रूपये की स्वीकृति प्रदाय की है । निर्माण एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुरैना को कार्य प्रारंभ करने हेतु 2 लाख 60 हजार रूपये की प्रथम किश्त जारी की गई है ।

       ग्राम पंचायत गौसपुर के हंसराज का पुरा में मिट्टी बजरी रोड़ निर्माण कार्य के लिए एक लाख 75 हजार रूपये तथा हर नारायण का पुरा से गौसपुर तक मिट्टी बजरी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 3 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । राहत कार्य 15 जून से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये हैं । निर्माण कार्य में मशीनों और ट्रेक्टरों आदि का उपयोग नहीं किया जायेगा । मशीनों का उपयोग पाये जाने पर संबंधित एजेंसी से राशि बसूली की जायेगी । निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता का कराने का उत्तर दायित्व संबंधित विभाग के अधिकृत अधिकारियों का होगा । मजदूरों को भुगतान हेतु तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव संवितरण अधिकारी होंगे । इन कार्यों का सतत पर्यवेक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे । कार्यस्थल पर निर्धारित प्रारूप में बोर्ड लगवाने की जिम्मेदारी निर्माण एजेन्सी की होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :