शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2008

स्वास्थ्य मेला में पांच सौ स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य मेला में पांच सौ स्वास्थ्य परीक्षण

मुरैना 7 फरवरी 2008 // महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग केसंयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस पर '' प्रोजेक्ट मुस्कान '' के तहत खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन नगर पंचायत कैलारस की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद पंचायत कैलारस के अध्यक्ष श्री रामलखन धाकड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

       स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगभग 500 रोगियों का परीक्षण किया गया । चिकित्सकों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेष्ज्ञ चिकित्सक में डा. एस.के.शर्मा (दन्त रोग विशेषज्ञ, डा. बी.एल.शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डा. बी.एल. गुप्ता (मेडीसिन), डा. जे.सी. शर्मा (नाक, कान, गला), डा. खान एवं स्थानीय चिकित्सक डा. एच.एस. सागर, डा. एस.आर.सिंघल, डा. ए.के. गुप्ता, डा. एम.आर.मिश्रा, डा. प्रदीप गुप्ता ने मरीजों का परीक्षण किया । इस अवसर पर तहसीलदार श्री बी.आर. माहौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री ए.पी.शर्मा , परियोजना अधिकारी श्री दीक्षित, महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :