अमानक बीज का क्रय- विक्रय प्रतिबंधित
मुरैना 7 सितम्बर 2007/उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास और बीज अनुज्ञप्ति अधिकारी श्री एन.आर. भास्कर ने राठी सीड्स मुरैना में भंडारित बाजरा बीज के अमानक स्तर का पाये जाने पर उसके क्रय- विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है ।
बीज निरीक्षक मुरैना द्वाराबीज नियंत्रण आदेश के अन्तर्गत क्षेत्र के बीज विक्रेताओं के यहांसे बीज नमूने प्राप्त करपरीक्षणहेतु प्रयोगशाला ग्वालियर को भेजे गये थे । परीक्षण उपरांत राठी सीड्स के यहां भंडारित बाजरा बीज अमानक लॉट से संबंधित पाया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें