गुरुवार, 6 सितंबर 2007

आज 60 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

आज 60 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 6 सितम्बर 2007/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 7 सितम्बर को 60 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है ।   

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 7 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 41 कटघर, 50 बक्सपुर, 51 डमेरा, 60 किशोरगढ़, 61 रूपाकातोर, 62 सन्तोषपुर, 77 एवं 78 सबलगढ़ , 146 वाल्हेराजागीर, 152, 153 कोड़ा, 177 बहरारा (नवलपुरा) । विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 148, 147 नरहेला, 148 धमकन, 149 गढ़ धमकन, 150 पृथ्वीपुरा,151 कोंशपुरा, 152, 153 झोंड, 83 जौरा, 125 कोंडेरा , 132 बूढिसिरथरा । विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 33 सिहोरी, 34, से 41 गलेथा, 42,43 भैंसरोली में फोटोग्राफी की जायेगी ।

       इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 173 से 176 बामोर कलां, 178, 179 सीमेन्ट फेक्टरी, 180, 181, 182,183 बामोर कला मा. शाला जैतपुर, 184, 185 रेस्ट हाउस सीमेन्ट फैक्ट्री वामोर कलां, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 10 ऐसाह 11 शिकारीपुरा , 14 काशीपुरा जोंहा, 22 महराकी (बरेह), 27 गोठ और विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 6, 7,9 अम्बाह, 174 चापक, 164 डोंडरी,175, 176 कीचौल, 177 रतन का पुरा, 178 सोंठो में फोटो ग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :