शुक्रवार, 7 सितंबर 2007

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस आज

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस आज

मुरैना 7 सितम्बर 2007/ अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन 8 सितम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे डाइट मुरैना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी करेंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में डा. चन्द्र पाल सिंह सिकरवार उपस्थित रहेंगे । इनसे पहले प्रात: 8 बजे खण्ड साक्षरता समिति कार्यालय में अपर कलेक्टर द्वारा साक्षरता रैली का शुभारंभ किया जायेगा ।

       सचिव जिला साक्षरता समिति के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला, विकास खण्ड , जन शिक्षा केन्द्र और ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी । ग्राम स्तर पर आयोजन का दायित्व ग्राम प्रभारी शिक्षक का रहेगा और ग्रामीण पुस्तकालय का प्रेरक इस कार्य में सहयोग करेगा । इस अवसर पर नव साक्षरों की बैठक और संगोष्ठी आयोजित होंगी । सर्वाधिक निरक्षर मोहल्लों की पहचान कर उन स्थानों पर साक्षरता कक्षाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेगा । साक्षरता रैली निकाली जायेगी तथा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

       जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर जन शिक्षक आयोजन के प्रभारी रहेंगे और जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन, गुरूजियों का सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी खंण्ड शिक्षा अधिकारी की होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :