टी.एल. की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की जायेगी
मुरैना 1 सितम्बर 2007/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुरैना जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारियों को प्रत्येक मंगलवार कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा (टी.एल) पत्रों के त्वरित निराकरण हेतु आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं । अनुपस्थिति की दशा में संबंधित अधिकारियों के विरूध्द नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।
ज्ञात हो कि समय सीमा के पत्रों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है । लेकिन कुछ अधिकारी समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित रहते हैं। कलेक्टर ने इस स्थिति पर गम्भीर आपत्ति की है और अधिकारियों को उक्त बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के स्थाई आदेश जारी किये है । उन्होंने कहा है कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उक्त बैठक में संबंधित अधिकारी का भ्रमण अथवा अवकाश के कारण मुख्यालय में उपस्थित रहना संभव नहीं हो, तो मुख्यालय छोड़ने की कलेक्टर से पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही मुख्यालय छोड़ा जाय तथा अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को बैठक में उपस्थित होने हेतु प्राधिकृत कर कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने की पावंदी रखी जाय ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें