गुरुवार, 6 सितंबर 2007

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनान्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनान्तिम सूची जारी

मुरैना 5 सितम्बर 2007 // महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना ग्रामीण, पोरसा और जौरा में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई । इस सूची पर किसी भी प्रकार की आपत्तियां 10 सितम्बर तक संबंधित परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है ।

      एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना ग्रामीण में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद आंगनवाड़ी केन्द्र गंगापुरा में श्रीमती राधा सिकरवार प्रथम और श्रीमती कुसुम कुशवाह प्रतीक्षा, पलिया का पुरा में श्रीमती अर्चना दंडोतिया प्रथम और श्रीमती चन्द्रकला पलिया प्रतीक्षा, तुस्सी का पुरा में श्रीमती ललिता शर्मा प्रथम और श्रीमती हेमलता तोमर प्रतीक्षा, नन्दे का पुरा में श्रीमती संजू यादव प्रथम और श्रीमती लक्ष्मी प्रतीक्षा, हरीसिंह का पुरा में श्रीमती सुलेखा नरवरिया प्रथम और श्रीमती विमलेश राजपूत प्रतीक्षा, प्रेमनगर में श्रीमती मिथलेश सोनी प्रथम और श्रीमती उषा कौशल प्रतीक्षा, खेडा मेवदा में श्रीमती सरोज प्रथम और श्रीमती रीता प्रतीक्षा, सेल टेक्स वेरियर में श्रीमती अनीता कुशवाह प्रथम और श्रीमती उर्मिला शाक्य प्रतीक्षा, मुंशी का बाग में श्रीमती रजनी सरल प्रथम और श्रीमती संतोष तोमर प्रतीक्षा, हरीसिंह का पुरा (हुसैनपुर ) में श्रीमती पूनम श्रीवास प्रथम, और श्रीमती कोमेश प्रतीक्षा, मेहचंदपुर में श्रीमती अंजू राठौर प्रथम और श्रीमती शिवओम प्रतीक्षा, जगतपुर में श्रीमती सीमा महेश शर्मा प्रथम और श्रीमती सीमा अरविन्द शर्मा प्रतीक्षा सूची में तथा चुरहेला में श्रीमती जनक कुमारी, मोजा का पुरा में श्रीमती सुशीला, चन्दू का पुरा में श्रीमती चन्द्र प्रभा तोमर, हर फूल का पुरा में श्रीमती उषा कुशवाह और जडेरूआ खुर्द में सुमन शर्मा प्रथम स्थान पर चयनित की गई हैं ।

      इसी प्रकार सहायिका के पद पर तुस्सीपुरा में श्रीमती रामवेटी प्रथम और श्रीमती नर्वदा बाई प्रतीक्षा, मुंशी का बाग में श्रीमती ममता कुशवाह प्रथम और श्रीमती वादामी माहौर प्रतीक्षा, हरफूल का पुरा में श्रीमती उषा कुशवाह प्रथम और श्रीमती सुनीता शर्मा प्रतीक्षा, गंगा पुर में श्रीमती गीता वाई प्रथम और श्रीमती सुमन प्रतीक्षा, सुहेला का पुरा में श्रीमती मीरा जाटव प्रथम और श्रीमती राजकुमारी प्रतीक्षा, प्रेमगनर में श्रीमती पिंकी प्रथम और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा, खेड़ा मेवदा में श्रीमती रेखा प्रथम और श्रीमती रीता उत्प्रेती प्रतीक्षा विंसगपुर में श्रीमती सुनीता प्रथम और श्रीमती उषा प्रतीक्षा सूची में तथा गोटिया का पुरा में श्रीमती सुनीता सपेरा, वावरखेडा में श्रीमती रामखिलोनी, नाका में श्रीमती संगीता, जडेरूआ खुर्द में श्रीमती गीता शर्मा , मोजा का पुरा में श्रीमती महादेवी , नन्दे का पुरा में श्रीमती मिथलेश यादव और जनकपुर में श्रीमती गोमावाई प्रथम स्थान पर रखी गई है ।

      एकीकृत बाल विकास परियोजना जौरा में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र 1 में श्रीमती हुसना कुर्रेशी प्रथम और कु. सुमन शाक्य प्रतीक्षा, 2 में श्रीमती विशन देई प्रथम और श्रीमती ममता कुशवाह प्रतीक्षा, 3 में कु. मनोरमा शर्मा प्रथम और श्रीमती सुनीता शाक्य प्रतीक्षा, 4 में श्रीमती रामू शर्मा प्रथम और श्रीमती गीता भटनागर प्रतीक्षा, 5 में श्रीमती पुष्पा यादव प्रथम और श्रीमती तबस्सुम कुर्रेशी प्रतीक्षा, 6 में

कु. रजनी शर्मा प्रथम और श्रीमती सुलेखा कुलश्रेष्ठ प्रतीक्षा, 7 में श्रीमती मीरा शर्मा प्रथम , 8 में श्रीमती बबीता सिंघल प्रथम, 9 में श्रीमती रीना त्यागी प्रथम और श्रीमती रेखा शर्मा प्रतीक्षा, 11 में श्रीमती शीजल शर्मा प्रथम

और श्रीमती माधुरी कटारे प्रतीक्षा, 12 में श्रीमती पुष्पा कुलश्रेष्ठ प्रथम और श्रीमती सेलजा शर्मा प्रतीक्षा, 13 में कु. सुधा तिवारी प्रथम और श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव प्रतीक्षा, 14 में श्रीमती रीना राजावत प्रथम और श्रीमती सुघा जैन प्रतीक्षा, 15 में कु. मनीषा मेहरा प्रथम और कु. मधू मांझी प्रतीक्षा, 16 में श्रीमती ममता शर्मा प्रथम, 18 में कु. प्रीती गोड़ प्रथम और श्रीमती लक्ष्मी सविता प्रतीक्षा, ग्राम हरिभान का पुरा में कु.पिंकी वाथम प्रथम, जनवेद का पुरा में श्रीमती सीमा यादव, उदवंत पुरा में श्रीमती आरती शर्मा, झीलकापुरा में श्रीमती साधना तौमर, जगन्नाथ पुरा में श्रीमती दिव्या कुलश्रेष्ठ चयनित, जाहर सिंह का पुरा  में श्रीमती निर्मला जाटव चयनित और श्रीमती आशा सिंकरवार प्रतीक्षा, शुकलू पुरा में श्रीमती उर्मिला कुशवाह प्रथम और श्रीमती आरती प्रतीक्षा, सरदार पुर श्रीमती अंजना कुशवाह और मलिकपुर में श्रीमती कृष्णा शर्मा चयनित हुई है ।

      इसी प्रकार सहायिका पद हेतु नगर पंचायत जौरा के वार्ड 1 में श्रीमती ममता शाक्य प्रथम और श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव प्रतीक्षा , 2 में श्रीमती सुनीता पठारिया प्रथम और श्रीमती नीता शर्मा प्रतीक्षा, 3 में श्रीमती रेखा शाक्य प्रथम और श्रीमती अनीता मांझीं प्रतीक्षा, 6 में श्रीमती पूरन देवी वर्मा , 9 में श्रीमती मीरा सविता, 11 में श्रीमती मनोज शर्मा, 13 में श्रीमती सुनीता, 16 में श्रीमती शांति कुशवाह चयनित, 17 में श्रीमती सरोज रजक प्रथम और श्रीमती मुमताज बानो प्रतीक्षा, 18 में श्रीमती वेवी प्रथम और श्रीमती अनुपमा शर्मा प्रतीक्षा, हरिभान का पुरा में श्रीमती सुनीता शाक्य प्रथम और श्रीमती रेखा शाक्य प्रतीक्षा, गाडे राम का पुरा में श्रीमती मीना प्रथम और श्रीमती सीमा कोरी प्रतीक्षा, जनवेद पुरा में श्रीमती बिमला कुशवाह , झील का पुरा में श्रीमती अंजू तोमर, छत्तरपुरा देवगढ़ में श्रीमती मिथलेश चयनित, जाहर सिंह का पुरा में श्रीमती मीना प्रथम और श्रीमती रैनू प्रतीक्षा, मोधनी नवल में  श्रीमती मनीषा और भगतपुरा में श्रीमती रामहेती चयनित की गई है ।

      एकीकृत बाल विकास परियोजना पोरसा में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी ग्राम उदय सिंह की गढिया में श्रीमती सरिका प्रथम और श्रीमती रमा प्रतीक्षा, धर्मपुरा में श्रीमती सुविधा चयनित और श्रीमती सोभा कुमारी प्रतीक्षा, निवाजीपुरा में श्रीमती उषा प्रथम और श्रीमती पिंकी प्रतीक्षा, रिठौरा मरजाद गढ़ में श्रीमती शंकरवती प्रथम, बमूरपुरा में श्रीमती संगीता प्रथम और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा, नयावांस में रेखा उर्फ गुडडी प्रथम, मनै का पुरा में श्रीमती सुनीता जाटव प्रथम और रजनी तोमर प्रतीक्षा, नाहर का पुरा में श्रीमती सरोज प्रथम और श्रीमती ललिता प्रतीक्षा, गोहदू का पुरा में श्रीमती रजनी प्रथम और श्रीमती उषा प्रतीक्षा, खोड पचा में श्रीमती अर्चना प्रथम और श्रीमती रमा शर्मा प्रतीक्षा, भजनपुरा में श्रीमती अर्चना प्रथम और श्रीमती आरती प्रतीक्षा, खडिया में श्रीमती कल्पना प्रथम और श्रीमती वर्षा प्रतीक्षा, पूठा में श्रीमती रीना प्रथम और श्रीमती रैनू प्रतीक्षा, चक्की का पुरा में श्रीमती मालती प्रथम और श्रीमती मीरा प्रतीक्षा, बेद सिंह का पुरा में कु. शशी प्रथम और श्रीमती सुमन प्रतीक्षा, हरिहर का पुरा में श्रीमती नीलम प्रथम और कु. रीना प्रतीक्षा, पान का पुरा में श्रीमती रामबेटी प्रथम और श्रीमती बदना तोमर प्रतीक्षा, वलकी का पुरा में श्रीमती मंजू प्रथम, गौरे लाल का पुरा में श्रीमती सरिता प्रथम और श्रीमती सविता प्रतीक्षा सूची में रखी गई है ।

      इसी प्रकार सहायिका हेतु ग्राम धर्मपुरा में श्रीमती शशि प्रथम और कु. सन्नी प्रतीक्षा, निवाजी का पुरा में श्रीमती गुड्डी प्रथम और श्रीमती अंजन प्रतीक्षा, बमूरपुरा में श्रीमती सरिता प्रथम और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा, मनेकापुरा में रेखा प्रथम और श्रीमती रूपा प्रतीक्षा, नाहर का पुरा में श्रीमती सरोज और गोहदू का पुरा में श्रीमती मालती प्रथम, भजनपुरा में श्रीमती बिटोली प्रथम और श्रीमती मीना प्रतीक्षा, खड़िया में मंजू लत्ता प्रथम और श्रीमती सुकेशनी प्रतीक्षा, पूठा में श्रीमती राधा प्रथम और श्रीमती सारदा प्रतीक्षा, चक्की का पुरा में श्रीमती संजू और बेद सिंह का पुरा में श्रीमती राधा प्रथम हरिहर का पुरा में श्रीमती श्यामबती प्रथम और श्री रामरानी प्रतीक्षा, पान का पुरा में कल्पना प्रथम और श्रीमती सीमा प्रतीक्षा, गौरे लाल का पुरा में श्रीमती रजनी प्रथम, छत्तरपुरा में प्रवीण कुमारी प्रथम और श्रीमती पूजा प्रतीक्षा, नया पुरा में कुशमा प्रथम, शिकहरा में श्रीमती सारदा प्रथम और श्रीमती नीतू प्रतीक्षा, पाली का पुरा में कु. सीमा प्रथम और श्रीमती उषा प्रतीक्षा, दोहरोटा में श्रीमती विमलेश प्रथम श्रीमती विद्यावती प्रतीक्षा, खोड में सुसमा प्रथम और श्रीमती नीरज प्रतीक्षा, भानूपुरा में श्रीमती नीतू प्रथम, ओरठी मेें श्रीमती गुड्डन प्रथम और श्रीमती निशा प्रतीक्षा, गुजरन का पुरा में श्रीमती शीला और कदकोली में श्रीमती मीरा वाई प्रथम सैथरा में श्रीमती संगीता प्रथम और श्रीमती भागवती प्रतीक्षा, सैथरा बाठई में रामा वाई प्रथम और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा सूची में चयनित की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :