जप्त मदिरा की नीलामी 6 सितम्बर को
मुरैना 1 सितम्बर2007/ जिला आवकारी अधिकारी डा. प्रमोद कुमार झा के अनुसार पुलिस द्वारा देशी मदिरा ठेकेदार दुकान नूराबाद से जप्त की गई देशी मदिरा की नीलामी 6 सितम्बर को दोपहर 12 बजे की जायेगी । इच्छुक बोलीदार जिला आवकारी कार्यालय मुरैना में 6 सितम्बर को दोपहर 12 बजे उपस्थित होकर नियमानुसार बोली लगा सकते हैं । देशी मदिरा की मात्रा, गुणवत्ता आदि की जानकारी नीलामी स्थल पर प्राप्त की जा सकती हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें