आठ व्यापारिक संस्थानों के विरूध्द कार्रवाई
मुरैना 5 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुरैना जिले में नापतौल विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को सही नापतौल पर सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अन्तर्गत गत दिवस कैलारस नगर में की गई आकस्मिक निरीक्षण की कार्रवाई के दौरान आठ संस्थानों के विरूध्द बांट माप मानक (प्रवर्तन) अधिनियम 1985 के तहत वैद्यानिक कार्रवाई की गई ।
निरीक्षक नापतौल के अनुसार जांच के दौरान वैजनाथ चुनी पीना दुकान, महेश चंद्र वैश्य किराना दुकान, विष्णु अग्रवाल किराना दुकान, विमलचंद्र जैन लोहा दुकान और मनीराम धाकड़ मोटर पार्टस दुकान के विरूध्द असत्यापित अवैध नापतौल उपकरण पाये जाने पर कार्रवाई की गई । इसी प्रकार मातादीन अग्रवाल और अवधेश कुमार गर्ग किराना दुकान तथा अनज्ञान खां वतासा दुकान के विरूध्द पैकेट बंद वस्तुओं पर बिना पैकिंग माह, वर्ष, कीमत वजन के विक्रय पाये जाने पर कार्रवाई की गई ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें