अवैध नाप तौल उपकरण पाये जाने पर 6 संस्थानों के विरूध्द कार्रवाई
मुरैना 7 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिले में संचालित नाप तौल जांच अभियान के अंतर्गत सबलगढ़ नगर में गत दिवस विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया गया और अनियमितता पाये जाने पर 6 संस्थानों के विरूध्द बांट माप मानक (प्रवर्तन) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।
निरीक्षक नाप तौल के अनुसार निरीक्षण के दौरान सुनील कुशवाह, महेश राठौर और मनोज गुप्ता को अवैध असत्यापित नाप तौल उपकरणों का उपयोग करते हुए तथा संतोष किराना, अशी फ्लोर मिल और बैष्णों ट्रेडर्स के द्वारूैं बिना पैंकिंग माह, वर्ष अंकित के पैकेट सामग्री का विक्रय करना पाया गया । संबंधितों के यहां से सामग्रीजप्त कर बांट माप मानक (प्रवर्तन) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें