आज 62 और कल 59 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी
मुरैना 1 सितम्बर 2007/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी जारी है । इसी क्रम में 2 सितम्बर को 62 तथा 3 सितम्बर को 59 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर फोटो खिंचवायें अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को पासपोर्ट साइज के दो फोटो उपलब्ध करायें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 2 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 33, 34 नोरावली , 35, 36, 37 खेरोन, 56 बेरई गिर्द, 59 पहाडी , 74 सबलगढ़ , 161 सेमई, 166 रायपुरा, 169 सहदपुर, 170 कोल्हेरा, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 128 माली वाजना, 133 वस्तोली, 148 धमकन, 149 गढ़ी धमकन, 144 बुरावली, 145 , 146, 147 नरहेला, 150 पृथवीपुरा, 151 कांसपुरा, 152, 153 झोंड़, 154, 155 कुंगरपुर, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 65 इमिलिया, 66 ककरधा, 67, 68 छेरा, 69 उरहेरा, 70 चचिहा, 71 विसंगपुरा , 72 मानपुर पृथ्वी , विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 155, 156, 157 धनेला, 154 शेरपुर, 165 सपचोली, 158, 159 पहाड़ी, 107 से 111 बाल निकेतन मुरैना, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 92 से 98 खडियाहार , विधान सभाक्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 20, 21 अम्बाह, 156 हिरनीखेडा, 158 भिकारी का पुरा, 161 जोटई, 162 खोइला, 102 डोंडरी (साधू का पुरा), 103 माधो सिंह का पुरा, 104 सजन का पुरा और 165 दोहरी में फोटो ग्राफी की जायेगी ।
इसी प्रकार 3 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 33,34 नोरावली, 35 से 37 खेरोन, 56 वेरई गिर्द, 49 पहाड़ी , 74सबलगढ़, 171 चौकी, 173 बरोली, कट्टोली, 129 ,133,134 ,139 कैलारस, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 65 विसनोरी, 66 वधोरा खुर्द, 67 निधान, 68 मई, 90 गांगोली हार , 91 सकतपुर, 92 रूनीपुर, 93 बधोरा, 78 जौरा , विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 95 से 97 मैना बसई, 98,99 लोहाबसई , 100 बिरूआ, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना मतदान केन्द्र 168 गुलेन्द्रा, 169 नाऊपुरा, 198 खिरावली, 197 रान्सू, 160 से 163 नूराबाद, 166,167 जयनगर, 170, 171 भर्राण, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 98 खडियाहार , 99, 100 गोपी, 101 छता का पुरा, 102 भिखारी का पुरा, 103 कटेला का पुरा तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 22, 23 डिग्री कालेज अम्बाह, 161 जोटई , 162 खोयला, 102,103 कुरेठा, 165 , 166 दोहरी, 167 चक्की का पुरा, 168 रामनगरी, 170, 171 नगरा में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें