मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी
मुरैना 7 सितम्बर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 8 सितम्बर को 57 तथा 9 सितम्बर को 61 और 10 सितम्बर को 44 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 8 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 52, 53 कुल्होली, 54 शिवलाल का पुरा (कुल्होली), 55 मुरबई , 79, 80 सबलगढ़ , 93 कुतघान, 94 टोंगा, 117 हटरपुरा, 147 भिलसैंया, 158 इटोरा, 170 कोलेहरा,163 एेंचोली, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 154, 155 कुअरपुर, 156 घाडोर, 157, 158, 160 परसोटा, 159 बघेल का पुरा, 161 टिकटोली दूमदार, 84 जौरा, 130 अर्रोदा, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 44, 45 भेंसरोली, 46,47 बरोली, 48 से 51 बागचीनी, 52, 53 मोधना जवाहर, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 164 सेवा, 177 फूलपुर, 172 सिकरोड़ी, 190, 191 महटोली, 192 करोला, 193 गोवरा, 186 से 189 बामोर कलां, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 29 रानपुर, 30 पायकापुरा, 104, 105 चांदपुर, 106 दिमनी, 107 रतीरामपुरा, 108, 109 लहर और विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 163 डोंडरी, 177 रतन का पुरा(कीचोल), 179 खडिया पोरसा, 180 लालपुरा, 181 पीपरीपूठ (अरोन) में फोटो ग्राफी की जायेगी ।
9 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 52 से 54 कुल्होली(शिवलाल का पुरा ), 55 मुरबई, 79, 80 सबलगढ़, 93 कुतघान, 94 टोंगा, 154 से 156 सुजरमा, 163 रायपुर, 131 कैलारस, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 154, 155 कुअरपुर, 156 घोडोर, 157, 158,160 परसोटा, 159 बघेल का पुरा, 161 टिकटोली दूमदार, 85 जौरा, 142 ठाटीपुरा, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 54 नंदगांगोली, 55, 56 घुर्रा, 57,58 अरहेला, 59, 60, 61 कुम्हेरी, 62, 63 जाफरवाद, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 212 टीकरी , 203, 204 नौगांव, 205 सिलगिला, 96, 97 चम्बल कोलानी मुरैना, 98, 99 नलकूप मुरैना, 100 भूजल सर्वे सप्लाई मुरैना, 101, 102 ई.ई. जल संसाधन मुरैना, 103 वेहड कृष्य करण मुरैना, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 36 वित्त का पुरा, 37 मलूकापुरा(कमतरी), 43 खांदकापुरा (सतवास), 45 लाल का पुरा , 49 नावली , 50 लालजीत का पुरा, 52 लंगडिया (धनसुला), 55 धीरवल का पुरा और विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 175, 176 कीचोल, 179 खडिया पोरसा, 180 लालका पुरा, 182 आरोन, 183 184 सिकहरा में फोटोग्राफी की जायेगी ।
इसी प्रकार 10 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 42 कडबना, 43 से 47 झुण्डपुरा, 106, 107 रामपुर , विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 162 टिकटोली दूमदार, 163 अदुआपुरा, 164 बहराई, 165 निरार, 166 से 168 पहाडगढ, 169 खडियापुरा, 85 जौरा, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 64, 65 इमलिया, 66 ककरधा, 67, 68 छैरा, 69 उरहेरा, 70 चचिहा, 71 विसंगपुर, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 84 से 87 जनपद पंचायत मुरैना, 88, 89 तिलहन संघ, 90, 91 जे.एस. पब्लिक स्कूल मुरैना, 92 से 94 मदर टेरेसा स्कूल मुरैना, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 57 खोड (किर्राचय), 60 ऊंदर का पुरा (किर्रायच), 61 सींगपुरा, और विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 10 एम.एल.बी.स्कूल अम्बाह, 41 थरा, 42 थरा ग्रामीण सचिवालय, 44 जालोनी, 45 क.मा.वि. थरा में फोटोग्राफी की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें