खनिज रायल्टी वितरण समिति की बैठक सम्पन्न
मुरैना 1 सितम्बर 2007// उच्च शिक्षा तथा स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में खनिज रायल्टी वितरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में समिति के सचिव एवं कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार और श्रीमती संध्या सुमन राय, पुलिस अधीक्षक श्री हरी सिंह यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
बैठक में बताया गया कि जिले को खनिज रायल्टी से 3 करोड़ 23 लाख 17 हजार 192 रूपये की आय प्राप्त हुई है । इस राशि का शासन के निर्देश और नियमों के अनुसार जनपद पंचायतों एवं संबंधित ग्राम पंचायतों को वितरित करने का निर्णय लिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें