रविवार, 2 सितंबर 2007

कम्पोस्ट खाद तैयार करने '' नाडेप पक्ष '' प्रारंभ

कम्पोस्ट खाद तैयार करने '' नाडेप पक्ष '' प्रारंभ

मुरैना 1 सितम्बर 2007 / आगामी रवी फसल हेतु कम्पोस्ट खाद उपलब्ध कराने की दृष्टि से नाडेप टांकों के निर्माण हेतु आज से '' नाडेप पक्ष '' के अन्तर्गत एक महात्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है । इस पक्ष के अन्तर्गत 15 सितम्बर तक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के क्षैत्रीय प्रसार कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कृषकों को नाडेप टांका निर्माण हेतु प्रेरित करेंगे ।

       उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अनुसार वर्तमान में खेतों पर और गांवों में फसल अवशेष, पत्तियां, टहनियां कचरा और जानवरों का बचा हुआ चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । इसका उपयोग नाडेप टांका में कर कम्पोस्ट खाद प्राप्त की जा सकती है । अभियान के अंतर्गत पुराने नाडेप टांकों की मरम्मत का कार्य भी कराया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :