गुरुवार, 6 सितंबर 2007

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी

मुरैना 6 सितम्बर 2007// महिला एवं बाल विकास विभाग में मेरिट लिस्ट के आधार पर एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बाह, कैलारस और सबलगढ़ में चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । इस सूची पर किसी भी प्रकार की आपत्ति 10 सितम्बर तक संबंधित परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है ।

      एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बाह में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर वार्ड क्रमांक 1 में श्रीमती किरन मिश्रा प्रथम और श्रीमती रितू कुशवाह प्रतीक्षा, 2 में श्रीमती कविता लखेरा प्रथम और श्रीमती मनोरमा प्रतीक्षा, 3 में कु. अन्तिमा प्रथम और कु. रंजना प्रतीक्षा, 4 में श्रीमती पूनम गुप्ता प्रथम और श्रीमती प्रीती प्रतीक्षा, 6 में श्रीमती अनीता प्रथम और श्रीमती सुमन प्रतीक्षा, 7 में कु. शिल्पी प्रथम और श्रीमती रजनी शर्मा प्रतीक्षा, 8 में श्रीमती रेखा शर्मा प्रथम और कु. श्वेता माहौर प्रतीक्षा, 9 में श्रीमती प्रीती प्रथम और श्रीमती सुमन प्रतीक्षा, 10 में श्रीमती अंजना सिंह प्रथम और कु. राजावेटी प्रतीक्षा, 11 में श्रीमती सुनीता प्रथम और श्रीमती कैशावाई प्रतीक्षा, 13 में श्रीमती कीर्ति प्रथम और श्रीमती दिव्या प्रतीक्षा, 14 में श्रीमती विनीता प्रथम और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा, 16 में कु. रूवी जैन प्रथम और श्रीमती उषा पाण्डे प्रतीक्षा, कन्हाई सिंह का पुरा में श्रीमती राधा प्रथम, गजू की गढ़ी में श्रीमती प्रीती प्रथम और श्रीमती माया देवी प्रतीक्षा, बेताल का पुरा में श्रीमती शशी तोमर प्रथम और श्रीमती मंजू प्रतीक्षा, पतारा में श्रीमती मीरो प्रथम, बारे का पुरा में श्रीमती बीनू तोमर प्रथम और श्रीमती कुसुम तोमर प्रतीक्षा, ज्वाला सिंह का पुरा में श्रीमती रंजना प्रथम और श्रीमती रीना तोमर प्रतीक्षा, पाराशर की गढ़ी में श्रीमती बिनीता प्रथम, रानपुर में श्रीमती प्रेमलता प्रथम और श्रीमती मंजू जैन प्रतीक्षा, तेजसिंह की गढ़ी में श्रीमती प्रीती राजावत प्रथम, हवेली में श्रीमती माया शर्मा प्रथम और श्रीमती श्यामो बाई प्रतीक्षा, गोठ में कु. ममता प्रथम और श्रीमती राधा प्रतीक्षा, नया पुरा में श्रीमती किरन लता प्रथम और कु. हेमा तोमर प्रतीक्षा, रडुआपुरा में श्रीमती उमा शर्मा प्रथम और श्रीमती पिंकी शर्मा प्रतीक्षा, कदमन का पुरा में श्रीमती साधना प्रथम और श्रीमती अर्पणा शर्मा प्रतीक्षा, चांद का पुरा में श्रीमती रेखा शर्मा प्रथम और सुधा प्रतीक्षा, बानकापुरा में श्रीमती बिमला प्रथम और श्रीमती लता नागर प्रतीक्षा, दक्षापुर में श्रीमती पिंकी शर्मा प्रथम और श्रीमती रेखा कुशवाह प्रतीक्षा, डगरन का पुरा में श्रीमती गिरजा कुशवाह प्रथम और श्रीमती कुसुमा प्रतीक्षा, भडौली में श्रीमती अनीता प्रथम और श्रीमती रेखा प्रतीक्षा, छविराम का पुरा में श्रीमती नीलम जैन प्रथम और सेलजा शर्मा प्रतीक्षा, डबरई में कु. अंजू शर्मा प्रथम और श्रीमती गंगा प्रतीक्षा, बरेह में कु. रेणू शुक्ला प्रथम और श्रीमती फूलमाला प्रतीक्षा, हवेली में पूनम शर्मा प्रथम और उमा शर्मा प्रतीक्षा, हरजीवन का पुरा में चचंल तोमर प्रथम और श्रीमती हेमलता प्रतीक्षा, खिरेठा में कु. कमलेश प्रथम और श्रीमती राखी प्रतीक्षा,  टिकत कापुरा में ववीता तोमर प्रथम और श्रीमती अनामिका प्रतीक्षा, भागना में श्रीमती कृष्णा प्रथम और श्रीमती माया प्रतीक्षा, डालसिंह की खोड में श्रीमती सुसमा और दिमनी में श्रीमती कृष्णा प्रथम, दुर्गादास की गढी में श्रीमती नीलम चौहान प्रथम और श्रीमती रश्मि प्रतीक्षा, खजूरी में माया देवी प्रथम और वीणा प्रतीक्षा, भोनपुरा में रामश्री प्रथम और सीमा देवी प्रतीक्षा, मास्टर सिंह का पुरा में साधना प्रथम और अनुराधा प्रतीक्षा, किशोरी का पुरा में संतोषी देवी और घेर में श्रीमती अरूणा प्रथम, कुकथरी में श्रीमती रीना तोमर प्रथम और सुमन शर्मा प्रतीक्षा, भुआ कापुरा में श्रीमती सुमित्रा प्रथम और श्रीमती राजकुमारी प्रतीक्षा, चिराईपुरा में श्रीमती लक्ष्मी प्रथम और श्रीमती उपासना प्रतीक्षा, बडापुरा में लक्ष्मी प्रथम और शशी तोमर प्रतीक्षा, मीरन की गढ़ी में श्रीमती पूनम प्रथम और श्रीमती बबीता देवी प्रतीक्षा, नख्ती में कु. प्रियंका प्रथम और मीना देवी प्रतीक्षा, मिसुरन का पुरा में श्रीमती ज्योति प्रथम, बडफरा में बीनम भटनागर प्रथम और समता शर्मा प्रतीक्षा, जालोनी में कमलेश प्रथम और सुनीता देवी प्रतीक्षा, रत्ने का पुरा में आशा देवी प्रथम, पाली में श्रीमती मीना प्रथम और श्रीमती अनिल कुमारी प्रतीक्षा, जोधाराम की गढ़ी में श्रीमती अनीता प्रथम और श्रीमती सुमिता प्रतीक्षा, अनिरूध्द सिंह का पुरा में श्रीमती संघ निशा प्रथम और श्रीमती सुमन प्रतीक्षा, लंगडिया में श्रीमती मंजू जाटव प्रथम और श्रीमती अनीता प्रतीक्षा सूची में चयनित हुई हैं ।

      इसी प्रकार सहायिका के पद हेतु वार्ड 1 में श्रीमती मंजूबाई, 2 में श्रीमती ममता, 3 में सोमवती, 4 मेें श्रीमती सुनीता प्रथम, 6 में श्रीमती ममता वर्मा प्रथम और सरोज शर्मा प्रतीक्षा, 7 में श्रीमती अर्चना प्रथम और मंजूलता प्रतीक्षा, 8 में श्रीमती रेखा प्रथम, 9 में श्रीमती सीमा प्रथम और श्रीमती रूमा प्रतीक्षा, 10 में श्रीमती प्रेमा प्रथम और श्रीमती उषा प्रतीक्षा, 11 में श्रीमती संगीता, 13  में श्रीमती कुसमा प्रथम, 14 में श्रीमती सुनीता प्रथम और बेबी तब्स्सुम खांन प्रतीक्षा, 16 में फरजाना प्रथम और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा, पतारा में श्रीमती मीरो प्रथम, छिददे का पुरा में श्रीमती उमादेवी प्रथम और श्रीमती रामदुलारी प्रतीक्षा, जोंहाकलां में श्रीमती शिमला प्रथम और कु.रीता प्रतीक्षा, ज्वालसिंह का पुरा में श्रीमती गुड्डी प्रथम, रानपुर में श्रीमती बेबी शर्मा प्रथम और कु. मनीषा शर्मा प्रतीक्षा, हवेली में श्रीमती पार्वती  प्रथम और श्रीमती रीना प्रतीक्षा, चिरपुरा में कु. लक्ष्मी बाई प्रथम और श्रीमती माया देवी प्रतीक्षा, गोठ मेें अनीता प्रथम और श्रीमती ममता शर्मा प्रतीक्षा, नयापुरा में श्रीमती रेखा प्रथम और श्रीमती सरोज प्रतीक्षा, रडुआपुर में साधना प्रथम और श्रीमती रेखा प्रतीक्षा, कदमन का पुरा में श्रीमती सविता प्रथम और नैनादेवी प्रतीक्षा, दक्षापुर में श्रीमती मुन्नी बघेल प्रथम और श्रीमती राजाबेटी प्रतीक्षा, भडौली में श्रीमती रूमाबाई प्रथम और श्रीमती बेबी प्रतीक्षा, छविराम का पुरा में श्रीमती गुड्डी प्रथम और श्रीमती छोटीबाई प्रतीक्षा, बरेह में श्रीमती मधुलता प्रथम और श्रीमती मीना प्रतीक्षा, टिकत का पुरा में श्रीमती स्नेहलता प्रथम और श्रीमती राजकुमारी प्रतीक्षा, भोलाराम का पुरा में श्रीमती राधादेवी प्रथम और श्रीमती सुमन प्रतीक्षा, अमरिष पुरा में श्रीमती शिमला प्रथम और श्रीमती ममता प्रतीक्षा, भागना में श्रीमती मायारानी, भदौरिया पुरा में श्रीमती रजनी प्रथम, दिमनी में श्रीमती अंजू प्रथम, दुर्गादास की गढ़ी श्रीमती मिथलेश प्रथम और श्रीमती सुषमा प्रतीक्षा, खजूरी में श्रीमती सावित्री प्रथम और श्रीमती रिंकी प्रतीक्षा, भौनपुरा में श्रीमती अनीता प्रथम और श्रीमती ममता प्रतीक्षा, मास्टर सिंह का पुरा में श्रीमती सावित्री प्रथम और श्रीमती सविता प्रतीक्षा, किशोरी का पुरा में श्रीमती पुष्पा देवी , घेर में श्रीमती लक्ष्मीदेवी प्रथम, भुआ का पुरा में श्रीमती रेखा शर्मा प्रथम और श्रीमती निर्मला प्रतीक्षा, चिराईपुरा में श्रीमती चमेली, बडापुरा से श्रीमती कमलावाई प्रथम, मीरन की गढ़ी में श्रीमती रन्नीदेवी प्रथम और श्रीमती सुधादेवी प्रतीक्षा, नख्ती में श्रीमती नीलम , मिसुरन का पुरा में श्रीमती बतेस्वरी , भोलाराम का पुरा में श्रीमती रेखा देवी प्रथम, बडफरा में श्रीमती शरवती प्रथम और श्रीमती मंजू प्रतीक्षा, जालौनी में श्रीमती अनीता प्रथम और श्रीमती रिंकी प्रतीक्षा, रतने का पुरा में श्रीमती अनीता प्रथम और श्रीमती मालती प्रतीक्षा, पाली में श्रीमती रामकली प्रथम और श्रीमती सुधा प्रतीक्षा, जौधाराम की गढ़ी में श्रीमती कमलेश प्रथम और श्रीमती खिलौनी प्रतीक्षा, अनिरूधसिंह का पुरा में श्रीमती रामकुमारी प्रथम और श्रीमती सीमा तोमर प्रतीक्षा, लंगड़िया में श्रीमती उषा शर्मा प्रथम और श्रीमती शीला देवी प्रतीक्षा, संजय नगर में श्रीमती अनीता प्रथम और श्रीमती लता प्रतीक्षा सूची में रखी गई है ।

      एकीकृत बाल विकास परियोजना कैलारस में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद  हेतु ग्राम रामनगर में कु. रानी प्रथम और कु.  रूबी प्रतीक्षा, देवी सिंह का पुरा में श्रीमती कान्ता प्रथम और श्रीमती उर्वशी प्रतीक्षा, सरजू पुरा में श्रीमती ममता प्रथम, रामस्वरूप का पुरा में श्रीमती ममता प्रथम और श्रीमती राजकुमारी प्रतीक्षा, प्रताप पुरा में श्रीमती शारदा प्रथम और श्रीमती मीना प्रतीक्षा, लीलहर का पुरा में श्रीमती अनीता प्रथम और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा, निरारा में श्रीमती महेश्वरी प्रथम और श्रीमती सरोज प्रतीक्षा, मामचोन में श्रीमती सुधा प्रथम और श्रीमती चंचल प्रतीक्षा, माधोगढ़ में श्रीमती अंगूरी प्रथम, हरिमान पुरा में श्रीमती लक्ष्मीदेवी प्रथम और श्रीमती रोहिणी प्रतीक्षा, कोट सिरथरा में श्रीमती माधुरी प्रथम और श्रीमती अनु प्रतीक्षा, पोखर का पुरा में श्रीमती मीना प्रथम, विष्णु का पुरा में श्रीमती सुनीता प्रथम और श्रीमती अनीता प्रतीक्षा, हरिजन बस्ती (शहदपुर) में श्रीमती राधा प्रथम और श्रीमती उषा प्रतीक्षा, रीझोनी में श्रीमती गायत्री प्रथम, पचेखा का पुरा में श्रीमती आरती प्रथम और श्रीमती भूपेश्वरी प्रतीक्षा, कोल्हेरा में श्रीमती मीनू प्रथम, खुमान का पुरा में श्रीमती ओमवती प्रथम और श्रीमती रीना प्रतीक्षा, देवकच्छ में श्रीमती ममता प्रथम और श्रीमती सुषमा प्रतीक्षा, सुजर्मा में श्रीमती आशा प्रथम और श्रीमती पुष्पलता प्रतीक्षा, रिठौनिया में श्रीमती मनीशा प्रथम और कु. रेखा प्रतीक्षा, विलगांव क्वारी में श्रीमती रेखा प्रथम और श्रीमती अनेगा प्रतीक्षा, कोडा में श्रीमती हेमलता प्रथम, किरावली बेहड में श्रीमती कान्ता प्रथम और श्रीमती कमलेशी प्रतीक्षा, जरैना मानगढ़ में श्रीमती उर्मिला प्रथम, आंतरी में श्रीमती उषा प्रथम और श्रीमती पदमा प्रतीक्षा, हरिजन बस्ती (वाल्हेरा) में कु. सोमवती प्रथम और किरावली मानगढ़ में श्रीमती मीरा प्रथम और श्रीमती ममता प्रतीक्षा सूची में रखी गई है ।

      इसी प्रकार सहायिका के लिए ग्राम रामनगर में श्रीमती सीमा प्रथम और श्रीमती सावित्री प्रतीक्षा, लीलाहर का पुरा में श्रीमती सरोज प्रथम और श्रीमती चन्द्रावती प्रतीक्षा, प्रताप पुरा में श्रीमती लीला प्रथम और श्रीमती सुशीला प्रतीक्षा, रामस्वरूप का पुरा में श्रीमती शकुन्तला प्रथम और श्रीमती कुशवाह प्रतीक्षा, सूरज का पुरा में श्रीमती आशा प्रथम, देवी सिंह का पुरा में श्रीमती मीना प्रथम और श्रीमती विद्या प्रतीक्षा, कोट सिरथरा में श्रीमती मनीषा प्रथम और श्रीमती रेखा प्रतीक्षा, हरिमान का पुरा में श्रीमती महादेवी प्रथम और श्रीमती रेखा प्रतीक्षा, माधोगढ में श्रीमती मनीशा प्रथम और श्रीमती कलावती प्रतीक्षा, मामचोन में श्रीमती सुधा प्रथम और श्रीमती गोदावरी प्रतीक्षा, निरारा में श्रीमती अंगूरी प्रथम और श्रीमती अनीता प्रतीक्षा, पचेखा का पुरा में श्रीमती माया प्रथम और श्रीमती शशी प्रतीक्षा, रीझोनी में श्रीमती चन्द्रकला प्रथम और श्रीमती ममता प्रतीक्षा, हरिजन बस्ती (शहदपुर) में श्रीमती निरमा प्रथम और श्रीमती मीना प्रतीक्षा, विष्णु पुरा में श्रीमती गीता प्रथम, पोखर का पुरा में श्रीमती गिरजा प्रथम और श्रीमती अनार कली प्रतीक्षा, खुमान पुरा मेें श्रीमती ओमवती प्रथम और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा, देवकच्छ में श्रीमती सरस्वती प्रथम और श्रीमती सनेही प्रतीक्षा, सुजरमा में श्रीमती गीता प्रथम, रिठौनिया में कु. शीला प्रथम और श्रीमती किरण प्रतीक्षा, बिलगांव क्वारी में सुनहरी प्रथम और कुसुम प्रतीक्षा, किरावली बेहड में महादेवी प्रथम और कमलेश प्रतीक्षा, कोडा  में ममता प्रथम और सुलरेखा प्रतीक्षा, जरैना मानगढ़ में सरवती प्रथम और रामा प्रतीक्षा, आंतरी में राजश्री प्रथम और माया प्रतीक्षा, बाल्हेरा हरि. बस्ती (बाल्हेरा) में आशा प्रथम स्थान पर चयनित की गई हैं ।

      एकीकृत बाल विकास परियोजना सबलगढ़ में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद हेतु ग्राम खोह में श्रीमती रजनी सक्सेना प्रथम और श्रीमती हेमलता प्रतीक्षा, कुसधान में श्रीमती लक्ष्मी प्रथम और मनीषा प्रतीक्षा, टेटरा का पुरा में वेदवती प्रथम और श्रीमती सविता देवी प्रतीक्षा, गठूना में श्रीमती माया जाटव प्रथम, खनपुरा में कु. समन गौड़ प्रथम स्थान पर रखी गई है ।

      इसी प्रकार सहायिकाओं हेतु ग्राम म्याना में श्रीमती किताबी रावत प्रथम हदारका बाई प्रतीक्षा, हरिज्ञान का पुरा में श्रीमती शीला प्यास उर्फ नीलू प्रथम और माधुरी प्रतीक्षा, टेटरा का पुरा में श्रीमती कृष्णा प्रथम, खनपुरा में कु. ममता मीणा प्रथम और श्रीमती प्रेमवीर गोड प्रतीक्षा, लक्ष्मण पुरा में श्रीमती फूलवती रावत प्रथम श्रीमती नैनी प्रतीक्षा, टेटरार्ड में श्रीमती विमला देवी प्रथम और श्रीमती मंजू श्रीवास प्रतीक्षा, टेटरा में श्रीमती सरोज जाटव और श्रीमती माहेश्वरी प्रतीक्षा, कलरघटी मेें श्रीमती सरिता मल्लाह प्रथम और श्रीमती रामो मल्लाह प्रतीक्षा, अटार में श्रीमती मीरा जाटव प्रथम और श्रीमती शकुन्ताला रावत प्रतीक्षा, न.पा.सबलगढ़ के वार्ड 17 में श्रीमती सम्पतिया धाकड़ प्रथम और श्रीमती अनीता जाटव प्रतीक्षा सूची में रखीं गईं हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :