स्वरोजगार योजना के लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें – कलेक्टर
मुरैना 7 सितम्बर 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने अन्त्यावसायी स्वरोजगार योजना के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार एक भी प्रकरण में स्वीकृति प्राप्त नहीं होने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की है और समस्त बैंक प्रबंधकों को समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने समस्त वाणिज्यिक बैंक, ग्वालियर चम्बल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रेषित पत्र में कहा है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रकरणों का सम्प्रेषण कर दिए जाने पर भी किसी भी शाखा द्वारा एक भी प्रकरण में स्वीकृति नहीं देना आपत्ति जनक है । उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इस योजना की मॉनीटरिंग उच्च प्राथमिकता से की जा रही है । अत: अत्यावश्यक है कि स्वरोजगार योजना के अंतर्गत समयावधि में ऋण स्वीकृति और वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें