मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 38 हजार रूपये की सहायता
मुरैना 1 सितम्बर 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से पांच हितग्राहियों को उपचार हेतु 38 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।
सबलगढ़ निवासी श्रीमती विमलेश यादव और दत्तपुरा मुरैना निवासी श्री अंतराम को कैंसर रोग के उपचार तथा गोपालपुरा मुरैना निवासी श्री रामचन्द्र सिंह तोमर को अपनी पत्नी श्रीमती माधुरी सिंह तोमर के कैंसर रोग के उपचार हेतु 10-10 हजार रूपये एवं ग्राम बर्रेड नूरावाद निवासी श्री भूरा सिंह मावई को उपचार हेतु 5 हजार रूपये तथा कासपुर गलेथा निवासी श्री पातीराम जाटव को पुत्र के फेफड़े के उपचार हेतु 3 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें