शुक्रवार, 7 सितंबर 2007

उचित मूल्य दुकानों से प्रति माह 21, 22, 23 तारीख को होगा सामग्री वितरण

उचित मूल्य दुकानों से प्रति माह 21, 22, 23 तारीख को होगा सामग्री वितरण

मुरैना 7सितम्बर 2007/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को सामग्री के सुगम वितरण हेतु प्रतिमाह की 21, 22 और 23 तारीख नियत की है ।

       सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जारी उक्त आदेश के अनुसार उचित मूल्य दुकानों से प्रत्येक माह की 21 22 और 23 तारीख को नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जायेगा । कलेक्टर द्वारा प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है । तत्काल प्रभाव से लागू इस आदेश के अमल पर आने पर उपभोक्ताओं को निश्चित तारीखों में खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी और उन्हें सामग्री प्राप्ति के लिए बार- बार दुकान के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :