गुरुवार, 6 सितंबर 2007

सूखे की स्थिति से निपटने की अग्रिम कार्य योजना तैयार करें

सूखे की स्थिति से निपटने की अग्रिम कार्य योजना तैयार करें

- मुख्यमंत्री श्री चौहान

 

मुरैना 5 सितम्बर 2007 // मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के कुछ जिलों में कम वर्षा होने के कारण सूखे की स्थिति निर्मित होने की आशंका है । संबंधित जिलों के कमिश्नर और कलेक्टर अभी से सतर्क रहें और पेयजल, पशु चारा आदि की व्यवस्था के लिए अग्रिम कार्य योजना तैयार करें । श्री चौहान आज समाधान ऑन लाइन के जरिये कलेक्टर्स से रू ब रू हो रहे थे । मुरैना जिला स्थित निक सेंटर में इस अवसर पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री हरीसिंह यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे । सामाधान ऑन लाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उज्जैन, रतलाम, नरसिंहपुर, अशोक नगर, कटनी , धार , भोपाल, डिंडोरी, दमोह , झाबुआ , रीवा, शाजापुर, सागर , नीमच , इन्दौर , पन्ना और सतना जिले के कलेक्टरों से चर्चा कर शिकायत कर्ताओं की समस्याओं का निपटारा कराया । कटनी के एक शिकायत कर्ता की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने प्रार्थी को सुरक्षा दिलाने और उसके पुत्र की संधिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु संबंधी घटना की आई.जी.जबलपुर को जांच कर अपराधियों के विरूध्द कार्रवाई करने और प्रार्थी को न्याय दिलाने तथा संबंधित थाना प्रभारी और आरक्षक को जिले के वाहर स्थानांतरित करनेके निर्देश दिए ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :