आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी
मुरैना 3 सितम्बर 2007 // एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना शहरी में आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु आमंत्रित आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत 15 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और 19 सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । जारी अनन्तिम सूची पर किसी भी प्रकार की आपत्ति सात दिवस के अन्दर परियोजना मुरैना में प्रस्तुत की जा सकती है ।
परियोजना अधिकारी के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर केन्द्र क्रमांक 232 में श्रीमती सीता चयनित और श्रीमती अनीता प्रतीक्षारत, 233 में श्रीमती सर्वेश चयनित और श्रीमती मंजुरानी प्रतीक्षारत, 234 में श्रीमती लाड़ली चयनित और श्रीमती कमलेश प्रतीक्षारत, 49 में श्रीमती दीपा चयनित और श्रीमती नीरज भदौरिया प्रतीक्षारत, 235 में श्रीमती शकिला बानों और 236 में श्रीमती सीमा कुलश्रेष्ठ चयनित, 237 में श्रीमती अनिता चयनित और श्रीमती सोनादेवी प्रतीक्षारत, 137 में श्रीमती गीतारानी चयनित और श्रीमती सीमा सक्सैना प्रतीक्षारत, 238 में श्रीमती नीतू जैन चयनित और श्रीमती रामसिया सिकरवार प्रतीक्षारत, 239 में श्रीमती सरस्वती चयनित और श्रीमती सुनिता जिंदल प्रतीक्षारत , 240 में श्रीमती अंगूरी देवी चयनित और श्रीमती शशि बरेलिया प्रतीक्षारत, 241 में श्रीमती गिरिजा यादव चयनित और श्रीमती नीलम मिश्रा प्रतीक्षारत, 242 में श्रीमती मंजू पिप्पल चयनित और श्रीमती सुनिता सैमील प्रतीक्षारत, 243 में श्रीमती र्निमला सगर चयनित और श्रीमती राजकुमारी प्रतीक्षारत तथा आंगनवाड़ी केन्द्र 244 में श्रीमती साधना सिकरवार चयनित और श्रीमती मंजू कतरोलिया प्रतीक्षारत स्थान पर रखी गई हैं ।
इसी प्रकार आंगनवाडी सहायिका के पद पर केन्द्र क्रमांक 6 में श्रीमती भारती पारा चयनित और श्रीमती शारदा प्रतीक्षारत , 232 में श्रीमती गीता हाकरें चयनित और श्रीमती कल्पना प्रतीक्षारत, 233 में श्रीमती कमलेश नागर चयनित और श्रीमती सुमिता जैन प्रतीक्षारत, 234 में श्रीमती ममता जाटव, 235 में श्रीती शशि खरे, 237 में श्रीमती कमलेश सविता , 240 में श्रीमती गीता और 241 में श्रीमती रामकली चयनित, 118 में श्रीमती वदरूनिशा चयनित और श्रीमती प्रियंका प्रतीक्षारत, 122 में श्रीमती बालावाई चयनित और श्रीमती मंजू प्रतीक्षारत, 135 में श्रीमती अखिलेश चयनित और श्रीमती सुरभी प्रतीक्षारत, 158 में श्रीमती संगीता चयनित और श्रीमती नीलम शिवहरे प्रतीक्षारत, 238 में श्रीमती नीलम खरे चयनित और श्रीमती लक्ष्मी प्रतीक्षारत, 239 में श्रीमती पूनम प्रतीक्षारत और श्रीमती छाया प्रतीक्षारत, 242 में श्रीमती बबीता चयनित और श्रीमती मिथलेश प्रतीक्षारत, 204 में श्रीमती लक्ष्मी चयनित और श्रीमती बेबी देवी प्रतीक्षारत , 243 में श्रीमती रामदुलारी चयनित और श्रीमती दीपमाला प्रतीक्षारत तथा 244 में श्रीमती कमलेश चयनित और श्रीमती मीरा प्रजापति प्रतीक्षारत स्थान पर रखी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें