कृषि पम्प के साथ कैपीसिटर लगाएं
मुरैना 10दिसम्बर 2007// मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने कृषि पम्प उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने कृषि पम्प की मोटर के साथ थ्री फेस एल.टी. कैपीसिटर अवश्य लगाएं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन यंत्री श्री के.पी.एस. राठौरके अनुसार कैपीसिटर लगाने से जहां वोल्टेज में सुधार होता हैं वहीं मोटर के खराब होने अथवा जलने का खतरा भी कम हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें