शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007

लोक अदालत आज लगेगी

लोक अदालत आज लगेगी

मुरैना 14 दिसम्बर 2007 /2 जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देश पर शनिवार 15 दिसम्बर को लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया जा रहा है । इस लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, क्लेम, चेक वाउन्स प्रकरणों का निराकरण आपसी समझोते के आधार पर किया जायेगा ।

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला के अनुसार वर्ष 2007 की इस अंतिम लोक अदालत में क्षतिपूर्ति प्रकरणों सहित विद्युत प्रकरण तथा धारा 138 पराक्राम्य अधिनियम के ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निराकरण कराने का प्रयास किया जावेगा । पक्षकारों से आग्रह किया गया है कि वे अपने विवादित प्रकरणों के शांतिपूर्ण तरीके से तथा शीघ्र निराकरण हेतु स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :