गुरुवार, 13 दिसंबर 2007

रिठौरा में विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास 15 दिसम्बर को

रिठौरा में विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास 15 दिसम्बर को

 

मुरैना 13 दिसम्बर 2007 // पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के मुख्यातिथ्य तथा ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में 15 दिसम्बर को दोपहर एक बजे रिठौरा कलां में विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया है । ग्रामीणों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है ।

    कार्यपालन यंत्री म.प्र. क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री राठौर के अनुसार रिठौरा विद्युत उप केन्द्र की स्थापना पर लगभग 90 लाख रूपये का व्यय आयेगा । इससे क्षेत्र के लगभग 35 ग्रामों को बिजली की सुगम आपूर्ति हो सकेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :