शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007

पत्थर खदान का पट्टा निरस्त सुरक्षा राशि राजसात

पत्थर खदान का पट्टा निरस्त  सुरक्षा राशि राजसात

मुरैना 14 दिसम्बर 07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाटी ने शासकीय ठेकाधन जमा नहीं करने तथा अन्य शर्तों का उल्लंघन करने के कारण श्री प्रतापसिंह तोमर को स्वीकृत पत्थर खदान मुदावली निरस्त कर दी है । साथ ही दो अन्य खदान किसरौली और मानपुर के ठेकेदारों की जमा सुरक्षा राशि 83 हजार 250 रूपये शासन हित में राजसात कर ली है ।

       इसके अलावा कूटरचित मुद्रा एवं फर्जी हस्ताक्षरों से जारी की गई रायल्टी रसीदें पाये जाने के कारण ग्राम रंचोली में श्री वृजेश शर्मा एवं श्री शैलेन्द्र आर्य को स्वीकृत दो फर्सी पत्थर उत्खनन पट्टा एवं ग्राम पढावली में श्री अमृतलाल डा. अम्बेडकर खदान श्रमिक सहकारी संस्था को स्वीकृत उत्खनन पट्टा निरस्त कर दिया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :