बुधवार, 12 दिसंबर 2007

'' विकास के चार साल '' प्रदर्शनी का शुभारंभ आज

'' विकास के चार साल '' प्रदर्शनी का शुभारंभ आज

       मुरैना 12 दिसम्बर 07// राज्य सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय मुरैना द्वारा छायाचित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय जीवाजीगंज स्थित जिला पंचायत के सभागार में किया जारहा है। विकास के चार साल नाम से आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ 13 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार करेंगे। यह प्रदर्शनी 13,14 और 15 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :