सोमवार, 10 दिसंबर 2007

पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन

पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन

मुरैना 10 दिसम्बर 2007// अनुसूचित जाति के भूमिहीन कृषकों को कृषि योजनाओं की जानकारी देने के लिए अम्बाह विकास खण्ड के पाली में 10 से 14 और रिठौरापुरा में 17से 21 दिसम्बर तक पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जांयेगें ।

       प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र के अनुसार इन शिविरों में अनुसूचित जाति के भूमिहीन 8 महिला और 22 पुरूष कुल 30 कृषकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा । किसान मित्र एवं किसान दीदी भी इस प्रशिक्षणमेंशामिलहो सकते हैं । प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :