मंगलवार, 11 दिसंबर 2007

265 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य जारी

265 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य जारी

मुरैना 11 दिसम्बर 2007 // लोक निर्माण विभाग द्वारा मुरैना जिले में 265 किलोमीटर लम्बी 27 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है । अभी तक इन निर्माण कार्यों पर स्वीकृत 29 करोड़ 98 लाख रूपये की राशि में से 14 करोड 81 लाख रूपये व्यय किये जा चुके है ।

       कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय सड़क निधि योजना के अन्तर्गत शनीचरा से महाराजपुरा तक 17 किलोमीटर मार्ग के चौड़ी करण एवं मजबूती करण का कार्य हाथ में लिया गया है । दो करोड 85 लाख 94 हजार रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है । अभी तक 1 करोड़ 46 लाख 67 हजार रूपये के व्यय से 16 कि.मी. मिट्टी और डब्ल्यू बी एम चौडीकरण तथा 20 पुलियों का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है । शेष कार्य प्रगति पर है ।

       मण्डी निधि के तहत देवरी सबलगढ़ केनाल मार्ग, जरेरूआ सुमावली मार्ग, रानपुर, कुथियाना मार्ग, सबलगढ़ कैलारस मार्ग, कैलारस - पहाडगढ मार्ग और पचपेड़ा से परदू का पुरा मार्ग का निर्माण कार्य स्वीकृत है । इन सड़कों की कुल लम्बाई 105.30 किलोमीटर तथा लागत 12 करोड़ 41 लाख 76 हजार रूपये है । अभी तक 8 करोड 53 लाख 77 हजार रूपये के व्यय से 57.6 कि.मी. सड़क कार्य पूर्ण हो चुकें हैं ।

       नावार्ड योजना के अन्तर्गत 6 करोड 31 लाख 10 हजार रूपये के 40 कि.मी. लम्बे चार सड़क कार्यों में से दो का निर्माण कार्य प्रगति पर है । अभी तक 15 कि.मी. कार्य पूर्ण किया जा चुका है , जिन पर 3 करोड 73 लाख09 हजार रूपये का व्यय आया है । दो नये कार्य की निविदा आमंत्रित की जा रही है । एक कार्य की पुनरीक्षित स्वीकृति तथा एक कार्य की स्वीकृति अपेक्षित है । अम्बाह आरोली मार्ग पर 24 पुलियों सहित 15 कि.मी. बी.टी. कार्य हो चुका है । मार्ग का पुनरीक्षित प्राक्कलन भेजा गया है । सिहौनिया ककनमठ मार्ग का कार्य प्रगति पर है । नूरावाद पड़ावली मार्ग से शनिचरा मार्ग का कार्य प्रारंभ कराने की कार्रवाई की जा रही है । पहाडगढ़ सहसराम मार्ग की स्वीकृति अपेक्षित है । विचौला रिठौरा मार्ग से भैंसोरा मार्ग के लिए निविदा आमंत्रित की जा रही है ।

       विभागीय वजट में सम्मिलित 15 कार्यों की कुल लम्बाई 93 कि.मी. एवंलागत 5 करोड 30 लाख 53 हजार रूपये है । अभी तक 50.6 कि.मी. मार्ग का निर्माण करायाजा चुका है । जिन पर 3 करोड़ 58 लाख रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है । इसके अतिरिक्त मांग संख्या 64 में 10.4 कि.मी. लम्बे दो कार्य स्वीकृत है । जिनकी लागत3 करोड 8 लाख 58 हजार रूपये है । एक कार्य प्रारंभ है , जिस पर 64 करोड 51 हजार रूपये व्यय किये जा चुके हैं । एक अन्य कार्य की निविदा आमंत्रित की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :