पंचायत निर्वाचन: सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
मुरैना 15 दिसम्बर 07- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री आकाश त्रिपाठी ने मुरैना एवं पहाडगढ जनपद के अन्तर्गत सरपंचो के रिक्त पदों का उप निर्वाचन स्वतंत्र निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने की दृष्टि से सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है । नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट रिटर्निंग आफीसर से सतत समन्वय स्थापित कर मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी रहेंगे ।
थाना सिविल लाईन क्षेत्र मुरैना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवरा खेड़ा के लिए अतिरिक्त तहसीलदार मुरैना श्री आर.एस. वाकना तथा थाना चिन्नोनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हुसैनपुर के लिए अतिरिक्त तहसीलदार जौरा श्री पी.एस. रूगर को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है । सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित ग्राम पंचायत में जोनल ऑफीसर का कार्य भी संपादित करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें