बुधवार, 12 दिसंबर 2007

डी एड हेतु चयनित सूची जारी

डी एड हेतु चयनित सूची जारी

मुरैना 12दिसम्बर 2007 // प्राचार्य जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान मुरैना द्वारा डी एड द्विवर्षीय नियमित पाठयक्रम 2007-09 हेतु पचास अभ्यर्थियों का चयन किया गया है तथा तीन प्रतीक्षा सूची में रखें गये हैं । चयनित अभ्यर्थी को 800 रूपये के शुल्क के साथ 20 दिसम्बर तक संस्थान में प्रवेश लेना होगा । बीस दिसम्बर के बाद प्रतीक्षा सूची पर नियमानुसार बिचार किया जायेगा । प्रवेश के समय अप्रशिक्षित होने संबंधी वचनपत्र, कार्यमुक्ति पत्र तथा सभी आवश्यक  प्रमाण पत्रों की मूलप्रति साथ में लानी होगी ।

       डीएड पाठयक्रम हेतु मुरैना जिले के सहायक शिक्षक सर्वश्री केहरी लाल माहौर, बकील सिंह कंषाना, जगदीश चन्द्र मैथोनिया, दीनदयाल नरवरिया और स्नेहलता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक श्री मुकेश चन्द्र जगनेरी शिक्षाकर्मी वर्ग तीन रामबवतार सिंह यादव और श्वेता अग्रवाल संविदा शिक्षक वर्ग-3, मनोज कुमार सिंह जादौन, महेश कुमार मिश्रा, उदयभान सिंह गुर्जर, श्याम कुमार बाथम, सपना कुशवाह, रानी चतुर्वेदी, मोनिका तिवारी, निशा चौहान, सपना परमार, बंदना शर्मा, ममता शर्मा, अर्चना शर्मा, सीमा शर्मा, पूनम त्यागी, गिरिजा खत्री,  मंजू शर्मा, शीला धाकड़,रूपेश माहौर, रेनू गौड़, सरोज धाकड़, डिम्पल गुप्ता, अनीता सिंह यादव, प्रीति मिश्रा, ममता दण्डोतिया, अंजू सागर, गायत्री शाक्य, गुरूजी में सीता राम , भगवती प्रसाद नागर चयनित किये गये हैं ।

श्योपुर जिले से संविदा शिक्षक वर्ग-3 सर्व श्री नरेन्द्र शर्मा, पान सिंह रावत, धर्मेन्द्र बैरागी, रजनी खरे, कुंजावती खरे, अर्चना बंसल, मनीशा तिवारी, सुनीता धाकड, नजमा बानो, सरिता तिवारी, आरती अवस्थी, शान्ति जाटव, अंजू यादव, सुनीता धाकड़ चयनित हुई है ।

प्रतीक्षा सूची में मुरैना के संविदा शिक्षक वर्ग 3 उमाचरण शर्मा और आशा धाकड तथा श्योपुर से सुनीता शर्मा रखी गई हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :