शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007

एम.पी.एग्रों अध्यक्ष श्री मुंशीलाल ने किया विकास के चार साल प्रदर्शनी का अवलोकन

चित्रों के जरिये विकास की कहानी

एम.पी.एग्रों अध्यक्ष श्री मुंशीलाल ने किया विकास के चार साल प्रदर्शनी का अवलोकन

मुरैना 14 दिसम्बर 2007 //जिला पंचायत के सभागार में छायाचित्रों के जरिये विकास की कहानी को वयां किया जा रहा है । यहां राज्य सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों पर जिला जन संपर्क कार्यालय मुरैना द्वारा विकास के चार साल प्रदर्शनी आयोजित की गई है । एम. पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल ने आज इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा छाया चित्रों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों और विकास गतिविधियों के कुशल चित्रण की सराहना की । उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लगा प्रत्येक चित्र विकास की कहानी स्वयं कह रहा है । आम जन को कल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराने की यह अभिनव पहल निरंतर जारी रहना चाहिए ।

       श्री मुंशीलाल ने कहा कि सरकार ने चार साल में हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है । विशेष कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 24 माह के कार्यकाल में जनहितैषी 48 प्रमुख कदम उठाये गये । उनके द्वारा लागू की गई योजनाओं के कारण महिलाओं और विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा,सुरक्षा और भविष्य सुनिश्चित हुआ है। सहायक संचालक जनसंपर्क ओ.पी. श्रीवास्तव ने एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष का स्वागत किया तथाप्रदर्शनी के विषय में जानकारी दी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :