शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007

आज से लगेगा विशाल नेत्र रोग निदान शिविर

आज से लगेगा विशाल नेत्र रोग निदान शिविर

       मुरैना 14 दिसम्बर //07 कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार पंचायती धर्मशाला मुरैना में 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक विशाल नि:शुल्क मोतियाविन्द ओपरेशन लेन्स प्रत्यांरोपण नेत्र शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर की व्यवस्था के सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारी और पटवारियों की बैठक सम्पन्न हुई। पटवारियों को अपने पटवारी हल्का क्षेत्र के नेत्र रोग से सम्बन्धित मरीजों को शिविर में उपस्थित रहने के लिए सूचित एवं प्रेरित करने के निर्देश दिए गये। इस कार्य में आंगनवाडी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता पटवारियों की मदद करेंगे।

       ग्रमीण क्षेत्र में कोटवारों के माध्यम से भी नेत्र शिविर का प्रचार प्रसार किया जायेगा और ढोंडी पिटवाकर भी ग्रामीणों को सूचना पहुंचाई जायेगी। पटवारियों को अवशेष पटवारी अभिलेख, राजस्व अभियान की जानकारी, अतिक्रमण, मंदिरों में पुजारियों की जानकारी, सर्किल नोटबुक तथा अद्यतन अभिलेख की जानकारी 26 दिसम्बर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :