बुधवार, 12 दिसंबर 2007

उपचार हेतु 22 हजार रूपये की सहायता

उपचार हेतु 22 हजार रूपये की सहायता

       मुरैना 12 दिसम्बर 07// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से तीन हितग्राहियों को उपचार हेतु 22 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है।

       ग्राम बरहना जौरा निवासी श्री मोर सिंह सिकरवार को हाथ के उपचार हेतु पांच हजार रूपये, हडवासी जौरा श्री नवलसिंह कुशवाह को पत्नी के कैंसर रोग के उपचार हेतु दस हजार रूपये तथा बागचीनी मजरा छोटेसिंह का पुरा जौरा निवासी श्री दिनेश सिंह को अपने पिता के कैंसर रोग के उपचार हेतु सात हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :