होमगार्ड का स्थापना दिवस सम्पन्न
मुरैना 13 दिसम्बर 2007 / नागरिक सुरक्षा स्थापना का 16 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । शानदार एवं रोचक परेड तथा नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन संबंधी प्रदर्शनों का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर ड्रिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट श्री एस.डी.एस् कुशवाह द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य, गृह मंत्री भारत सरकार श्री शिवराज पाटिल एवं महानिर्देशक होमगार्ड श्री प्रमोद शर्मा एवं नागरिक सुरक्षा म.प्र. के संदेशों का वाचन किया गया ।
डिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट श्री कुशवाह द्वारा अपने उद्वोधन में बताया गया कि जिला मुरैना में होमगार्ड बल की स्थापना एवं सूझ-बूझ से निरंतर प्रगति की और बढ रहा है । इसी का परिणाम है कि जिले में कानून व्यवस्था डयूटी हो या आपदा प्रबंधन डयूटी हो या अन्य महत्व पूर्ण डयूटियां हो निरंतर होमगार्ड बल की मांग बढ़ती जा रही है ।
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट ने अपने सम्बोधन में स्वयं सेवकों(होमगार्ड) को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से ही हमारे स्वयं सेवकों(होमागार्डों) के प्रति शासन का रवैया कल्याणकारी रहा है ।
जिला सैनानी द्वारा इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों , अधिकारियों , उपस्थित आम जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन के अधिकारियों / कर्मचारियों व स्व्यं सेवकों तथा उनके परिजनों के सुख समृध्दि एवं सफलता की कामना की गई ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें