कक्षा 6 वीं की 2678 बालिकाओं को साईकिल वितरित की जायेगी
मुरैना 14 दिसम्बर //07 मुरैना जिले में एक गांव से दूसरे गांव तक माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 वीं पढने जाने वाली अनुसूचित जाति एवं जनजाति की 2678 बालिकायें साईकिल प्रोत्साहन योजना के लिए चिन्हित की गई हैं। म.प्र. लघु उद्योग निगम को 2678 साईकिलों के क्रय आदेश दिए गये है। अभी तक 1521 साईकिलों की सामग्री प्राप्त हुई है। मुरैना जनपद को 230 जौरा को 189 और कैलारस को 96 कसी हुई साईकिलें मिली है, जिनका वितरण किया जा रहा है। यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न सर्व शिक्षा अभियान की बैठक में दी गई। इस बैठक में जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि पोरसा में 493, अम्बाह में 461, मुरैना में 477, जौरा में 300, पहाडगढ में 391, कैलारस में 298 और सबलगढ में 258 बालिकाओं को साईकिल वितरित की जायेगी। निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2005-06 में स्वीकृत 963 कार्यो में से 924 तथा वर्ष 2006-07 में स्वीकृत 387 कार्यों में से 295 पूर्ण कराये जा चुके हैं। इस वर्ष के लिए 498 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। जिले में 34 गैर आवासीय व्रिजकोर्स प्रारंभ किये गये है, जिनमें 772 बच्चे दर्ज हैं। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 9 करोड 22 लाख 73 हजार रूपये, एन.पी.ई.जी.ई.एल. के अन्तर्गत 1 करोड 58 लाख 52 हजार रूपये और कस्तूरवा गांधी वालिका विद्यालय के निर्माण पर 22 लाख 60 हजार रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें