मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के लिए प्रत्येक जनपद को पचास हजार रूपये का अग्रिम
मुरैना 14 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के कार्डों का शीघ्र वितरण करने के साथ ही योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। योजना के क्रियान्वयन एवं तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए प्रत्येक जनपद पंचायत को पचास हजार रूपये की अग्रिम राशि प्रदान की जा रही है । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री डीएस सादव, उप संचालक पंचायत जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रोजगार गारंटी योजना के परियोजना अधिकारी तथा सहायक परियोजना अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2003 की परिवारिक सूची के अनुसार जोवकार्ड, फोटो ग्राफी का कार्य प्रारंभ करने और समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए । उन्होंने वरोठा, अन्छौरा, नौरावली, बतौखर, कुल्होली, पहाड़ी, कुतधान और बामसौली ग्राम पंचायतों की सेम्पलिंग जांच कराने के निर्देश दिए । सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट में 25 प्रतिशत राशि सांसद विधायक मद से प्राप्त होने की स्थिति में ही सी.सी. खरंजा के कार्य लिये जांय । उन्होंने चयनित मेटो के प्रशिक्षण पर जोर दिया । स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप व्यय करने और तेल धानी के प्रकरण तैयार कर बैंकों द्वारा स्वीकृत कराने पर बल दिया गया । एस.जी.आर. वाई के तहत कराये गये कार्यों की 10 प्रतिशत सेम्पलिंग जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये । ग्राम नरिहाई के पुरा में विद्यालय के निरीक्षण के समय मध्यान्ह भोजन नहीं बनाने की शिकायत का टॉस्क मैनेजर को मौके पर जाकर जांच कर प्रतिवेदन तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए । कलेक्टर ने शिक्षाकर्मी के पदों की पूर्ति हेतु समय सीमा में काउन्सलिंग कराने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का नियमित एवं समय पर भुगतान सुनिश्चित करने तथा जिन किचिन शेडों का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है,उनका कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें