शुक्रवार, 22 जून 2007

निर्माण कार्य के लिए दो लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्य के लिए दो लाख रूपये मंजूर

 

मुरैना 20 जून07- कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत पनिहारी में झामक खोह नाले की रिटेनिंग बॉल निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । कुल 4 लाख 90 हजार रूपये की लागत के इस कार्य के लिए 2 लाख 90 हजार रूपये की राशि जिला पंचायत द्वारा स्वर्णजयंती ग्राम रोजगार योजना के तहत दी गई है । स्वीकृत कार्य का निर्माण सरपंच पनिहारी द्वारा कराया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :